पहाड़ जैसे The Great Khali की बीवी देख लोगे तो हो जाओगे फिदा… सनी लियोन भी पड़ी फीकी

The Great Khali Wife: आज हम ऐसे शख्स की बात कर रहे हैं जिनको भारत का बच्चा-बच्चा जानता है. आज हम बात कर रहे हैं भारत के नंबर वन WWE चैंपियन द ग्रेट खली की. आपको बता दे The Great Khali का असली नाम दिलीप सिंह राणा है और इनका जन्म 27 अगस्त 1972 में हिमाचल प्रदेश के Sirmaur district के छोटे से गांव Dhiraina में हुआ था. जन्म के वक्त से ही इनका एक रेयर फिजिकल कंडीशन acromegaly थी जिससे उनकी लंबाई 7:30 फीट तक पहुंच गई.

आपको बता दे इनका जन्म हिंदू राजपूत फैमिली में हुआ था और उनके साथ भाई-बहन थे, फाइनेंसियल कंडीशन बहुत कमजोर होने के कारण इन्होंने कक्षा 2 के बाद स्कूल को छोड़ दिया. इसके बाद इन्होंने लेबर और सिक्योरिटी गार्ड जैसी नौकरी करी. फिर जाकर 1993 में इनको पंजाब पुलिस में भर्ती मिल गई.

ऐसे हुई रेसलिंग की शुरुआत

आपको बता दे दिलीप सिंह राणा ने 1993 में पंजाब पुलिस में भर्ती ली थी. और पंजाब पुलिस की तरफ से ही है रेसलिंग करते थे वहां से इनका ध्यान रेसलिंग पर पूरी तरह चला गया/ सबसे पहले इन्होंने यूनाइटेड स्टेट के All Pro Wrestling (APW) अकादमी से ट्रेडिंग ली. फिर जाकर इन्होंने सन 2000 में Giant Singh के नाम से New Japan Pro-Wrestling (NJPW) और World Championship Wrestling (WCW) मैं भाग लिया.

इसके बाद इनको 2006 में यूनाइटेड स्टेट की सबसे बड़ी रेसलिंग लीग WWE में साइन कर लिया गया. और इनका वे में डेब्यू 21 अप्रैल 2006 में किया गया था. इसके बाद इन्होंने बड़े-बड़े WWE चैंपियन The Undertaker, John Cena, Triple H और Batista के साथ मुकाबला किया. फिर जाकर 2007 में The Great Khali ने World Heavyweight Championship को जीत लिया. फिर यह 2014 में वे से पूरी तरह रिटायर हो गए.

Read ALso: Ola Gig Plus: मिडिल क्लास परिवारों का आखरी शहर… ₹30000 से कम में आया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 163 KM रेंज के साथ

क्या रही कंट्रोवर्सी

आपको बता दे सन 2001 में APW की स्पेशल ट्रेनिंग के दौरान द ग्रेट खली के खतरनाक पांच से Brian Ong की मौत हो गई. इसके बाद से इनका नाम खतरनाक रेसलर की लिस्ट में जुड़ गया. इसके बाद APW में Brian Ong के परिवार को 1.3 मिलियन डॉलर का कंपनसेश.

कौन है उनकी बीवी और बच्चे

आपको बता दे द ग्रेट खली ( दिलीप सिंह राणा) ने 2002 में पंजाब की Harminder Kaur से शादी की. और आपको बता दे 2014 में ग्रेट खली की पहली बेटी Avleen Rana का जन्म उस में हुआ. इसके बाद इनका दूसरा बेटे का जन्म हाल ही में भारत में हुआ है.

Leave a Comment