TATA Inverter & Battery Combo: अक्सर बारिश के मौसम में लाइट कट जाती है, ऐसे में कई जगहों पर तो 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक बिजली घरों तक नहीं पहुंचती. इस स्थिति में अगर घर में अच्छा इन्वर्टर है तो वह आराम से 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक का भी बैकअप निकल सकता है. आज हम आपके लिए टाटा कंपनी का ऐसा इनवर्टर और बैटरी का कोंबो लेकर आए हैं जिस पर आपके पूरे 80% तक का भारी डिस्काउंट देखने को मिल सकता है.
आपको बता दूं इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो में आपको 1kVa का दमदार इनवर्टर और 150Ah क्षमता वाली लीड एसिड बैटरी देखने को मिल जाती है. तो चली देखते हैं इसे लगवाने की कुल लागत और इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर आज के शानदार लेख में…

1kVa का पावरफुल इनवर्टर
टाटा के इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो के साथ आपको 1kVa का पावरफुल इनवर्टर देखने को मिल जाता है. आपको बता दूं यह Pure Sine Wave इनवर्टर है और यह एक बार में 900 वॉट तक का लोड उठा सकता है. इसमें आपको कई सारे फीचर जैसे स्मार्ट बैटरी चार्जिंग, ओवरलोड प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, दीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन, रिवर्स पोलैरिटी आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, और आपको बता दूं इस इनवर्टर पर कंपनी पूरे 24 महीने तक की वारंटी देती है.
Read Also: 50 MP कैमरा के साथ आया Vivo 5G Keypad Phone, Online UPI Transaction जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ
150Ah की पावरफुल बैटरी
रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं टाटा के इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो के साथ आपको 150 AH क्षमता वाली बड़ी लेड एसिड बैटरी देखने को मिल जाती है जिसको फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 8 घंटे तक का समय लग जाता है. आपको बता दें इस बैटरी का कुल वजन लगभग 75 किलोग्राम के आसपास है और इसमें आपको लो मेंटिनेस, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं इस बैटरी पर आपको लगभग 72 महीने तक की वारंटी देखने को मिल जाती है.
मिल रहा 80% तक डिस्काउंट
आपको बता दें इस समय टाटा के इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो पर लगभग 80% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. यदि आप लोग इस इनवर्टर और बैटरी को खरीदना चाहते हैं तो आप इंडियामार्ट की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर इसको सिर्फ 9899 में खरीद सकते हैं.